समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा ) के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) श्री संजय शर्मा का बलरामपुर सड़क दुर्घटना का निरीक्षण दौरा।
जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ‘ ‘ब्लैक स्पॉट’ ‘ दोहना एवं ‘ ग्रे स्पॉट’ चिरई घाट का किया गया निरीक्षण।
जिला मुख्यालय अंतर्गत दिनांक 16. 09.2024 को सड़क दुर्घटना में कमी लाने और बेहतर यातायात प्रबंधन, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों को उपयोग में लाने और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतर्विभागी लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा )के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री संजय शर्मा द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज का दौरा किया गया । जहां थाना शंकरगढ़ अन्तर्गत यातायात एवं हाईवे पेट्रोलिंग शंकरगढ़ की टीम द्वारा उन्हें दोहना स्थित ब्लैक स्पॉट दोहना एवं ग्रे स्पॉट चिरई घाट का निरीक्षण कराया गया श्री संजय शर्मा द्वारा ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का निरीक्षण के दौरान होने वाले सड़क दुर्घटनाओं का कारण पूछा गया तथा उनके द्वारा घटनास्थल का वीडियो भी बनाया गया साथ ही ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट में आवश्यक सुधार करने तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने आश्वासन दिया गया।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री संजय शर्मा सर द्वारा हाईवे पेट्रोलियम वाहन का भी निरीक्षण किया गया जिसमें फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई जिसका हाईवे चालक मनोज कुजूर द्वारा सभी प्रकार के उपकरणों के बारे में बताया । बाद जिला जशपुर के लिए रवाना हो गए।
इस पूरे निरीक्षण के दौरान यातायात बलरामपुर की टीम के साथ यातायात राजपूर एवं थाना कुसमी की टीम मौजूद रही जिन्होंने जिला अंतर्गत ब्लैक स्पॉटों एवम इसके अतिरिक्त अन्य दुर्घटना पॉइंट को अवगत कराया।