अम्बिकापुर 19 मार्च 2024/ कलेक्टर की अध्यक्षता में दिनांक 20 मार्च 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से शासकीय बहु.उ.मा.वि अम्बिकापुर के सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक का एजेण्डा लोक सभा निर्वाचन 2024, नीट कोचिंग वर्ष 2024 पर कार्ययोजना, आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए अध्ययनरत कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों हेतु गणित, विज्ञान,अंग्रेजी एवं 12वीं के विद्यार्थियों हेतु गणित व जीव विज्ञान संकाय में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 15 जून 2024 तक विशेष कक्षाओं के संचालन हेतु कार्य योजना, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन, 9वीं से 12वीं की वार्षिक परीक्षा, कक्षा 1 से 8 की वार्षिक परीक्षा, इन्स्पायर अवार्ड मानक वर्ष 2023-24 सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा का जायेगी। उन्होंने सर्व संबंधितों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रग किया है।