Surguja times ———— Balrampur news—- जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत साप्ताहिक बाजार बलरामपुर में नगर पालिका एवं यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की गई कार्यवाही
🔸 नगर पंचायत एवं यातायात पुलिस द्वारा की गई पहल🔸
आज दिनांक 03/01/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH343 में साप्ताहिक बाजार के पास अतिक्रमण को हटाने एवम यातायात को दुरुस्त करने नगर पालिका सीएमओ सुमित गुप्ता एवं यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार बलरामपुर के पास
हटवाया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH 343 में सड़क के किनारे लगाने वाले दुकानदारो एवम वाहन चालकों को समझाइए दी गई कि वह सड़क पर अपनी दुकान अथवा वाहन ना लगवे।
साथ ही जनता से अपने वाहनों को सही जगह पार्किंग करने और. यातायात नियमों के पालन करने कि अपील किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे यातायात प्रभारी श्री देवांगन के साथ यातायात पुलिस से प्र आ बूटन सिंह, आ नरेन्द्र , पुरनेश्वर , सैनिक जय प्रकाश एवं रक्षित केंद्र के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।