सरगुजा टाइम्स| बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट द्वारपाल मंदिर से आगे सड़क के बीचों-बीच बने बड़े गड्ढे ने पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए गंभीर खतरा खड़ा कर रखा था। स्थानीय लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे थे, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया।
बीती रात यह गड्ढा एक बड़े हादसे का कारण बन गया। देर रात एक पिकअप वाहन, एक कार और एक बाइक इस गड्ढे में फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में वाहनों को भारी नुकसान हुआ, जबकि सवार लोग घायल हुए हैं। हालांकि, घायलों की विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस टीम सुबह मौके पर पहुँची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गड्ढे के पास स्टॉपर और रेडियम पट्टियाँ लगवाईं, ताकि अन्य वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। इसके बाद टीम ने अपने जागरूकता दल और सहयोगियों की मदद से गड्ढे को पत्थरों से भरवाकर अस्थायी रूप से समस्या का समाधान किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह केवल अस्थायी व्यवस्था है। यदि जल्द से जल्द सड़क की पक्की मरम्मत नहीं कराई गई तो भविष्य में यह गड्ढा किसी गंभीर जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

