सरगुजा टाइम्स अंबिकापुर 05-04-2024 /छःग में पव्वे से लेकर बोतल-कैन तक के दामों में 10 से 40 रुपये का इजाफा हुआ है।
नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है।
स्थानीय स्तर पर शराब के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
देसी शराब में प्रति पाव 10 रूपए की वृद्धि हुई है।
अंग्रेजी शराब के दाम में 20 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।