अम्बिकापुर 10 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में 440 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च को किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगी।
11 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम सुबह 11ः00 बजे हॉकी स्टेडियम, पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो शामिल होंगे।
साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, नगर पालिका निगम अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पूर्व सभापति नगर निगम अंबिकापुर श्री ललन प्रताप सिंह, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरला सिंह एवं जनपद पंचायत अंबिकापुर के अध्यक्ष श्री ननकी सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।