अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशिक्षण जारी हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी मतदान केंद्र में मतदान कराने मतदान अधिकारी क्रमांक02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक03
का जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विशेष मतदान केंद्र के संचालन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान ईव्हीएम, वीवीपैट संचालन, ईवीएम सीलिंग, मतदान संबंधी प्रपत्र भरने, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल, रिकॉर्ड संधारण सहित अन्य कार्यों को विस्तार से बताकर प्रशिक्षित किया गया।
सभी प्रशिक्षणार्थियों को बीयू, सीयू, वीवीपैट को जोड़ने एवं उसको उपयोग की प्रक्रिया, फॉर्म 12 भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक डॉ दीपक सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव लकड़ा, सहायक प्राध्यापक डॉ नीलाभ कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।