- बलरामपुर जिले ——————–
वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा किया गया बरामद, पजेरो कार वाहन भी किया गया जप्त।
आरोपियों द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग से भयभीत होकर, वाहन को लावारिश हालत में छोड़कर फरार हुए आरोपी, फरार आरोपियों की पता-तलाश कर रहीं है पुलिस टीम।
पजेरो कार वाहन से मादक पदार्थ गांजा 368.600 किलो, किमती लगभग 76 लाख रूपये एवं कार वाहन पजेरो किमती लगभग 28 लाख रूपये कुल कीमती करीब 01 करोड़ चार लाख रूपये का किया गया जप्त ।
थाना रघुनाथनगर
अपराध क्रमांक- 167/2023, धारा 20 (ख) NDPS ACT.
घटना स्थल :- हिरामन गोड़ के घर के सामने ग्राम कमलपुर, थाना रघुनाथ नगर
नाम आरोपी :- अज्ञात
विवरण
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेन्द सिंह (भा.पु.से) के कुशल मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 02/12/2023 को थाना प्रभारी रघुनाथनगर को रघुनाथ नगर क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार वाहन जिसका टायर पंचर है के खड़ी होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी रघुनाथ नगर द्वारा मय स्टाफ ग्राम कमलपुर पहुंच कर हीरामन के घर के सामने खड़ी पजेरो वाहन CG15CZ5715 की विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में पजेरो वाहन क्र० CG15CZ5715 के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की 10 बोरी में प्रत्येक बोरी में खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है कुल 300 नग पैकेट तथा एक-एक कि.ग्रा. का खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है कुल 86 पैकेट, कुल 386 पैकेट गांजे का कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76,00000 रूपये का जप्त किया गया। साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28,00000/रूपये, कुल कीमती करीब 1,04,00000/रु. (एक करोड़ चार लाख रुपये) का मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। फरार आरोपी वाहन चालक/स्वामी का यह कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से थाना रघुनाथ नगर में अपराध कमांक 167/2023 धारा- 20 (ख) NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पता-तलाश हेतु थाना रघुनाथ नगर से टीम गठित कर लगातार पता-तलाश की जा रही है।