अंबिकापुर 07 फरवरी 2024/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक ली। बैठक में संभाग के समस्त जिलों से प्राधिकरण से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। पिछड़ी जनजातियों के आर्थिक विकास, आवागमन, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनाजाति वाले ग्रामों में फोकस करें, सुविधाओं से वंचितों को लाभान्वित करने में गम्भीरता बरतें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य स्वीकृत करें। स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनजातियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिआवश्यक कार्यों को तत्काल पूर्ण करें।
विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ करते समय गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में श्री चुरेन्द्र ने जिलेवार विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली तथा समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखकर क्षेत्र की जनता के हित में विकास कार्य क्रियान्वित करने कहा।
सड़क मरम्मत एवं नए निर्माण कार्य को उद्देश्य के अनुरूप पूर्ण करने हेतु समय-समय पर सतत निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सीसी रोड में मापदण्डों के अनुसार शोल्डर कार्य पूर्ण करवाएं। बैठक में सरगुजा विकास अभिकरण मद अंर्तगत वित्तीय सत्र 2019-20 से 2023-24 तक के लम्बित अपूर्ण कार्यो, राजस्व मद से परिवार मूलक व समूदायक मूलक के स्वीकृत कार्यो से मिलने वाली आउटपुट लाभ पर समीक्षा, वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक पूर्ण कार्यो की लम्बित उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र की समीक्षा,वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक अप्रारंभ कार्यो पर समीक्षा, वर्षवार अर्जित ब्याज से स्वीकृत कार्यो की प्रगति की जानकारी तथा वित्तीय सत्र 2023-24 की स्थिति में जमा ब्याज पर, माहवार प्राधिकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।