सरगुजा टाइम्स शंकरगढ़ : अंकुश सिंह के द्वारा ग्रामीण जनों से चर्चा किया गया , ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की इस कांग्रेस की सरकार के दौरान क्षेत्र में बिलकुल भी विकास नहीं हुआ है ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है
ना ही इस क्षेत्र में बिजली है साथ ही साथ ग्रामीण जनों के द्वारा बताया गया की शंकरगढ़ का यह क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं के अछूता है । कांग्रेस सरकार के द्वारा केवलऔर केवल झूठे वादे किए जा रहे है ।
इसे भी पड़े। ………
- दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सघन कार्यवाही
- Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग
- ब्लैक मैंगो इंडिया डिज़ाइन कंपनी पर गंभीर आरोप — कर्मचारी ने लगाया 4 महीने की सैलरी हड़पने का आरोप
- कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
- सौरभ विश्वनाथ मिश्र ने की रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी….*
================
साथ ही साथ उपस्थित 100 लोगों को भाजपा परिवार में शाल और गमछा देकर परिवार में स्वागत किया गया । आज के कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य सह महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेता तिर्की जी , सरपंच पुशती नाग , उपसरपंच रामसेवक यादव, बीडीसी हरिश्चंद्र नाग, भाजपा पिछड़ा वर्ग ज़िला मंत्री राजेंद्र यादव , वरिष्ठ भैया नेता रामरूप यादव , मण्डल उपाध्यक्ष प्रीतम यादव ,आकाश सिन्हा, राजेश यादव ,सर्वेश यादव , दीपक यादव , लवकेश यादव , कृष्णा यादव मनबहाल सिंह , रामसावर्थ यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे

