सरगुजा टाईम — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
सेवा सम्मान: अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई से सउनि श्री शिव कुमार यादव अपने पद से हुए सेवानिवृत्त
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने सेवानिवृत्त हुए एएसआई श्री यादव का किया सम्मान।
जिला पुलिस बल बलरामपुर में सेवारत सउनि श्री शिव कुमार यादव द्वारा दिनांक 29.02.2024 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में सादगी भरे सेवा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर द्वारा सेवानिवृत्त हुये श्री यादव को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाए देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुये श्री यादव को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुये उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान कार्यालयीन स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एएसआई श्री यादव वर्ष 1988 में जिला पुलिस बल सरगुजा में आरक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति पश्चात बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों चौकियों में पदस्थ रहते हुए वर्तमान में थाना त्रिकुंडा में पदस्थ रहते सेवानिवृत हुए है।