सरगुजा टाईम्स — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 26 जुलाई 2024
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत प्राथमिक शाला पण्डोपारा, धनगांव, एड़केटोला, जरहाडीह, मंगरहारा तथा पूर्व माध्यमिक शाला मंगरहारा, एड़केटोला व पूर्नवास संकूल जरहाडीह के मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। इच्छुक एजेंसी जो विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य करना चाहते है वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर 08 अगस्त 2024 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र प्राप्त होने पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए तहसील एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं।