Surguja times —— Balrampur news
सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा हेतु दिनांक 22- 12 -2023 को *श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) श्री प्रदीप गुप्ता* एवम् *सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री संजय शर्मा* महोदय की अध्यक्षता में वर्चुअल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
वर्चुअल बैठक में सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के सम्बंध में सड़क सुरक्षा हेतु किये जा रहे उपायो, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम, नवाचार, जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एवं की गई कार्यवाही, IRAD/EDAR एप्प में नियमित एंट्री,मोटर अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही, एवं जिले में उपलब्ध यातायात सामग्री/उपकरण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही साथ हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के कार्यों की समीक्षाकी गई।
मीटिंग दौरान सहायक पुलिस महानिरीक्षक(यातायात) श्री संजय शर्मा द्वारा IRED/EDAR एप में एंट्री के संबंद्ध समीक्षा की गई, तथा एप में समय सीमा में एंट्री करने व घटना स्थल पर जाकर फोटोग्राफ/वीडयो ग्राफ अपलोड करने हेतु बताया गया, सड़क सुरक्षा समिति की प्रतिमाह बैठक,सड़क दुर्घटना नियंत्रण के उपाय एवं दुघर्टनाओं में कमी लाने हेतु क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं व क्या-क्या उपाय किये जा सकते है के संबंद्ध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक सुझाव दिए गए।साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही दौरान ओव्हर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नाबालिग वाहन चालकों, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, रॉन्ग साईड में वाहन चलाने, मालवाहक में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाही करने का लक्ष्य दिया गया।
साथ ही जिम्मेदार नागरिकों से अपील किया गया कि स्वअनुशासन से सडक दुर्घनाओ को रोका जा सकता है । नागरिक स्वयं यातायत नियमों का पालन करे और दुसरो को भी पालन करने के लिए प्रेरित करे ।
उक्त वेबिनार में राज्य के समस्त जिलो के यातायात प्रभारी एवं पर्यवेक्षक अधिकारी उपस्थित रहे।