अम्बिकापुर 12 माचर्व 20224/ राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल एवं मई 2024 हेतु पात्रता अनुसार चावल का वितरण माह अप्रैल में 02 माह का चावल वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि उक्त निर्देशानुसार जिले के सभी राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल एवं मई 2024 हेतु पात्रतानुसार चावल आबंटन एवं वितरण माह अप्रैल 2024 में एकमुश्त आबंटन अनुरूप भण्डारण और वितरण किया जाना है। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे – नमक, शक्कर, केरोसीन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रता अनुसार वितरण किया जावेगा।