Saturday, August 2, 2025
23.2 C
Ambikāpur
Saturday, August 2, 2025

अम्बिकापुर : हस्पताल में खड़ी बाइक की चोरी 108 एंबुलेंस ड्राइवर बना शिकार । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल … पढ़े पूरी खबर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स: अंबिकापुर जिला मुख्यालय में चोरों के हौसले दिनोदिन बुलंद होते जा रहे हैं l इसका ताजा उदहारण बीते उस समय देखने को मिला जब अस्पताल परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस ड्राइवर का मोटरसाइकिल चोरी हो गया। 

दअरसल पूरा मामला सरगुजा जिले के थाना मणिपुर क्षेत्र अन्तर्गत जिला अस्पताल का है जहां बीते 25 मई को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ड्राइवर भुनेश्वर यादव, निवासी ग्राम पार्वतीपुर, थाना जयनगर, सूरजपुर ने अपना सफ़ेद रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 DP 8531 को अस्पताल परिसर में ननकी पुरिया वार्ड के सामने खड़ा कर एंबुलेंस में मरीज लेकर DKS अस्पताल रायपुर के लिए रवाना हो गया था l अगले सप्ताह 1 जून को जब वह रायपुर से वापस आया और देखा तो उसका बाइक खड़े किए गए जगह से गायब था l आसपास में पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला तो भुनेश्वर यादव ने नजदीकी मणिपुर थाने जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई 

गौरतलब है कि अंबिकापुर अस्पताल परिसर या आसपास के क्षेत्रों से चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है l इसके पहले भी बाइक चोरी की अनेक घटनाएं घट चुकी हैं l ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है l सूत्रों ने बताया कि अंबिकापुर शहर के अस्पताल, न्यायालय (कोर्ट परिसर) , कलेक्ट्रेट, चौपाटी, गांधी स्टेडियम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं महामाया मंदिर सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर चोरों का गिरोह सक्रिय है l जिसके कारण आयदिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं l शहर में होने वाली चोरी की घटनाओं में चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह या फिर कोई स्थानीय गिरोह काम कर रहा है ? यह तो जांच का विषय है 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article