Tuesday, July 1, 2025
27.1 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम कैलाशपुर व शासकीय उद्यान का किया भ्रमण

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाईम्स — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज

बलरामपुर 26 जुलाई 2024

कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम कैलाशपुर का भ्रमण किया और नवनिर्मित सीसी रोड की गुणवत्ता को परखा। साथ ही गांव में मनरेगा अंतर्गत तालाब गहरीकरण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों एवं अधिकारियों के साथ पैदल गांव भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने नल-जल योजना के संबंध में भी जानकारी ली।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि नियमित नल जल योजना के माध्यम से घरों तक पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। तत्पश्चात् कलेक्टर एवं सीईओ ने शासकीय उद्यान कैलाशपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उद्यान अधीक्षक से उद्यान के कुल रकबा तथा उद्यान में रोपित वृक्षों की जानकारी ली। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि उद्यान का रकबा लगभग 19 हेक्टेयर है तथा उद्यान में कुल 1245 पौधे लगाए गए हैं जिसमें आम के 460, कटहल के 100, लीची के 385, अमरूद के 300 पौधे हैं। साथ ही उद्यान में एग्रोफोरेस्ट्री के साथ विभागीय मद से कलमी आम, अमरूद तथा लीची के 05-05 हजार पौधों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जिसका कार्य प्रगति पर है।

कलेक्टर ने उद्यान अधीक्षक से उद्यान की साफ-सफाई रखने, अधिक पौधों का उत्पादन करने तथा उद्यानिकी फसल अधिक से अधिक लेने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा से चल रहे कार्य के संबंध में जानकारी भी ली।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article