अंबिकापुर 05 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने सोमवार को संयुक्त कलेक्टोरेट भवन परिसर में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई ब्रिज, जनसम्पर्क, आबकारी, साक्षारता, आदिवासी विकास विभाग, खनिज, निर्वाचन, एमएमजीएसवाई, श्रम, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, योजना एवं सांख्यिकी, संभागीय सेनानी नगर सेना, सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में साफ-सफाई रखने, निर्धारित समय में कार्यालय उपस्थित होने एवं समय-सीमा में अपने कार्यों को संपादित करते हुए विभागीय कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, प्रभारी अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।