अंबिकापुर 12 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा शुक्रवार को दो दिव्यांजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत ससौली के निवासी दिव्यांग श्री शैलेन्द्र सिंह और अम्बिकापुर के केनाबांध निवासी दिव्यांग श्री प्रेम शर्मा को कलेक्टर श्री भोस्कर ने अपने हाथों से ट्राइसाइकिल की चाभी सौंपी।ट्राइसाइकिल मिलने पर दिव्यांग श्री शैलेन्द्र और प्रेम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री डीके राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।