Monday, October 13, 2025
23.4 C
Ambikāpur
Monday, October 13, 2025

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

Must read

MAHENDRA SINGH LAHARIYA
MAHENDRA SINGH LAHARIYAhttp://surgujatimes.in
“Designation” .Tehsil Reporter .From-GOPALPURA MORENA, MP-476001 .Whatsapp & Call +919039978991
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्टर: महेन्द्र सिंह लहरिया, मुरैना

पुणे
महाराष्ट्र के पुणे शहर के लोहेगांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ Raza Enterprises नामक निजी फर्म के मालिक सद्दाम रहमानी पर अपने ही कर्मचारी से दिन-रात काम करवाने के बाद वेतन देने से इंकार करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है।

यह कंपनी Near Bank of Baroda, Sathe Wasti, Lohegaon, Dhanori Road, Pune – 411047 स्थित है।

🔹 15 दिन लगातार काम और ओवरटाइम का भुगतान नहीं

जानकारी के अनुसार, मुरैना निवासी महेंद्र सिंह, जो पेशे से कारपेंटर (बढ़ई) हैं, ने इस कंपनी में लगातार 15 दिनों तक दिन-रात काम किया। उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए ओवरटाइम भी किया, लेकिन अब दो महीने बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिला

महेंद्र सिंह का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई मांगी, तो कंपनी के मालिक सद्दाम रहमानी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा —

“हम थाने जाएंगे और तुम पर केस करेंगे, देखते हैं कैसे salary लेते हो।”

🔹 कर्मचारी को डराने-धमकाने की कोशिश

पीड़ित महेंद्र सिंह का आरोप है कि कंपनी न केवल भुगतान से बच रही है बल्कि उसे डराने की कोशिश भी कर रही है। “मैंने मेहनत की है, चोरी नहीं की। दिन-रात काम किया, और अब जब salary मांगता हूँ तो धमकी मिलती है,” महेंद्र सिंह ने कहा।

🔹 कानूनी विशेषज्ञों का मत

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी मजदूर से काम करवाकर वेतन न देना भारतीय श्रम अधिनियम 1936 की धारा 5 का उल्लंघन है, और धमकी देना भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 503 (आपराधिक धमकी) के तहत दंडनीय अपराध है।
ऐसे मामलों में पुलिस और श्रम विभाग दोनों कार्रवाई कर सकते हैं।

🔹 शिकायत की तैयारी में पीड़ित

महेंद्र सिंह ने बताया कि वे जल्द ही इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुणे पुलिस थाने और श्रम विभाग में दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ उनका नहीं है, बल्कि ऐसे कई मजदूर हैं जिन्हें इसी तरह भुगतान से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हम मजदूर लोग दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि अपने परिवार का पेट पाल सकें। अगर मालिक ऐसे ही हमारा हक़ दबाते रहेंगे, तो मेहनतकश लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।”

🔹 मजदूर वर्ग में आक्रोश

इस घटना से स्थानीय मजदूर वर्ग में नाराज़गी है। कई लोगों ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो सामूहिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।


🗣️ “हमने मेहनत की है, हक़ माँगा है — भीख नहीं।”

महेंद्र सिंह, कारपेंटर, मुरैना


📍कंपनी का पता: Near Bank of Baroda, Sathe Wasti, Lohegaon, Dhanori Road, Pune – 411047
📍रिपोर्टर: महेन्द्र सिंह लहरिया
📞 संपर्क: 90399 78991
📍स्थान: मुरैना, मध्य प्रदेश

- Advertisement -

मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश...

मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article