अंबिकापुर 02 फरवरी 2024/ कलेक्टर सरगुजा द्वारा बताया गया है कि सरगुजा जिले में असर्वेक्षित ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण प्रक्रियाधीन है, जिसके अंतर्गत जिला सरगुजा के तहसील अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम खैरबार के पटवारी हल्का नंबर 10, राजस्व निरीक्षण मण्डल अम्बिकापुर 2 का ना तो राजस्व और ना तो वन ग्राम है। कार्य एजेंसी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की द्वारा अंतिम प्रकाशन हेतु तहसील अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम खैरबार का 4 शीट नक्शा उपलब्ध कराया गया है। संबंधित नक्शा शीटों का भौतिक सत्यापन राजस्व सर्वेक्षण दल द्वारा कराया गया एवं नक्शा व खसरा तैयार किया गया है। हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों द्वारा तैयार राजस्व अभिलेख नक्शा व खसरा भू-धारकों के अवलोकन हेतु संबंधित पंचायत भवन में कार्यालयीन अवधि में उपलब्ध रहेगा।
उक्त संबंध में हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर किसी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति होने पर प्रकाशन तिथि से आगामी 15 दिवस के भीतर लिखित या मौखिक आवेदन कार्यालय समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत भवन में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
ग्राम खैरबार का हल्का पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों द्वारा नक्शा-खसरा तैयार, प्रकाशन तिथि से आगामी 15 दिवस के भीतर कर सकते हैं दावा आपत्ति

Must read

SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation''
.Chief Editor &
.District reporter
.From-Ambikapur Surguja
C.G.497001
.Whatsapp & Call
Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!
सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...