Surguja times —– Balrampur news
पुलिस चौकी – वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
अपराध क्रमांक – 179/2023 धारा 304 भादवि एंव विद्युत अधि. की धारा 135
नाम आरोपी :-
1. राम शरण आयाम पिता राम लखन उम्र 21 वर्ष साकिन कुसफर स्कूलपारा थाना सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ०ग०)
2. बीरबल ओईके पिता बीगु उम्र 40 वर्ष साकिन कुर्तुडीह अधुआपारा थाना सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ०ग०)
3. राम सिंह श्यामले पिता बलजीत श्यामले उम्र 35 वर्ष साकिन गीटियापारा वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ०ग०)
विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.12.2023 व दिनांक 13.12. 2023 के दरम्यानी रात मृतक जितेन्द्र कुसरो व उसका साला रामशरण व उसके दो अन्य साथी रामसिंह व बीरबल वाड्रफनगर के पास अजगरा जंगल में जंगली सुअर मारने के लिये जंगल से गुजरे विद्युत लाईन 11000 के.व्ही वायर में जी.आई तार फसाकर विद्युत की चोरी कर जंगल में ही जगह-जगह खुटा गाड़कर बिजली करेंट फैलाये हुये थे। जो कि मृतक जितेन्द्र विद्युत करेंट के चपेट में खुद ही आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चौकी वाड्रफनगर में दिनांक 13.12.2023 को मृतक के परिजन मर्ग इंटीमेशन चाक कराया। चौकी वाड्रफनगर पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई। जो कि सम्पूर्ण मर्ग पंचनामा कार्यवाही व गवाहो के बयान के आधार पर तथा पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामशरण, रामसिंह व बीरबल के विरूद्ध धारा 304 भादवि व धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर के द्वारा अपराध क्रमांक 179/2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उमेद सिंह महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री चन्द्रेशसिंह ठाकुर महोदय, एसीडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार सिंह के दिशा निर्देशानुसार उक्त तीनो आरोपीयो को दिनांक 21.12.2023 को तीनो आरोपियों को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों का नामः-
01. उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर,
02. सउनि राधेश्याम विश्वकर्मा
03.प्र.आर. 1181 संजीव कुमार सिंह
04. म.प्र.आर. 417 रोसमेरी किस्पोट्टा
05. आर. 850 दुर्योधन सिंह