Tuesday, October 14, 2025
29.2 C
Ambikāpur
Tuesday, October 14, 2025

डिजिटल फसल सर्वेक्षण हेतु सरगुजा जिले में राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षणयुवाओं को मिलेगा रोजगार, फसल गिरदावरी होगी त्रुटिरहित

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 07 अगस्त 2025/ राज्य शासन की अग्रिस्टेक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) को लेकर सरगुजा जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य डिजिटल तकनीक के माध्यम से रियल टाइम, पारदर्शी और त्रुटिरहित फसल गिरदावरी को सुनिश्चित करना है।

गौरतलब है कि इस संदर्भ में 3 जुलाई 2025 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष, अंबिकापुर में सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात 23 जुलाई 2025 को ग्राम सरगवां में डीसीएस ऐप का व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पटवारी, राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार सम्मिलित हुए एवं खेतों में जाकर स्वयं सर्वेयर की भूमिका निभाई।राज्य शासन द्वारा इस योजना में ग्राम के शिक्षित युवाओं को भी शामिल किया जा रहा है।

युवाओं को प्रति खसरा सर्वेक्षण पर 10 रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है। इच्छुक युवा अपने तहसील कार्यालय या संबंधित हल्का पटवारी के पास आवेदन प्रस्तुत कर सर्वेयर बन सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को डीसीएस ऐप के माध्यम से मोबाइल से फसल की फोटो लेकर फसल की जानकारी अपलोड करनी होगी।

अब भू-नक्शों को जिओ-रेफरेंसिंग करने के बाद फसल सर्वेक्षण और अधिक सटीक एवं डिजिटल रूप में संभव हो गया है। इस पहल से न केवल गिरदावरी में गुणवत्ता आएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्री राम सिंह ठाकुर एवं श्री राम राज सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती स्मिता अग्रवाल तथा मास्टर ट्रेनरदृ कृष्ण कंवर, अमितेश स्वर्णकार, राजबहादुर सिंह एवं देवेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article