सरगुजा टाईम —- समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
दो दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया जा रहा आयोजन
शिविर के पहले दिन 67 वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश शैलेंद्र पांडे के निर्देशन में तथा यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दो दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 05/02/2024 व 06/02/2024 को जिला मुख्यालय बलरामपुर के *बड़कीमहारी तिराहा* के पास किया गया है। जिसमें शिविर के पहले दिन कुल 67 वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया।
यातायात,परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामंजस स्थापित कर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें *यातायात प्रभारी* द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेत संबंधित जानकारी दी गई एवं वाहन चालकों को यातायात का पालन करने शराब सेवन कर वहां न चलने वाहन चलाते समय वहां संबंधित दस्तावेजों को पास रखने,एवम समय समय पर नेत्र जांच कराने समझाइए दी गई।
उक्त कार्यक्रम में *जिला परिवहन अधिकारी* एस एल लकड़ा *यातायात प्रभारी* विमलेश कुमार देवांगन सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक अमित मिंज आरक्षक नरेंद्र यादव सैनिक जयप्रकाश टोप्पो गिरवर सिंह एवं परिवहन कर्मचारी सौरभ विकास सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तथा वाहन चालक उपस्थित रहे।