अम्बिकापुर 29 दिसम्बर 2023/ स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश में विशेष स्वच्छता ड्राइव चलाई जा रही है। नगरीय व्यवस्था सुव्यवस्थित करने कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश एवं नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले में भी विशेष सफाई अभियान जारी है। प्रशासनिक टीम स्वयं स्थलों का मुआयना कर सफाई करवा रही है। नाले-नालों, सड़कों, बाजारों, तालाबों सहित वार्डों में सफाई कार्य जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को नेहरू वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में साफ-सफाई की गई,जिसके पश्चात टीम द्वारा करसु तालाब में पसरी गन्दगी को साफ करवाकर व्यवस्था ठीक की गई। वार्ड एवं तालाब की साफ-सफाई से वार्डवासियों में खुशी है, इस दौरान टीम द्वारा लोगों को सड़क एवं तालाब में कचरा ना फेंकने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही रानी सती मन्दिर कॉलोनी में कूड़ा- कचरा इत्यादि का उठाव करवाया गया तथा सफाई करवाई गई।