सरगुजा टाईम — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा निकाला गया यातायात जन जागरूकता मोटर साइकिल रैली ।
कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर ने दी हेलमेट रैली को हरी झंडी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व मे निकाला गया यातायात हेलमेट जागरूकता रैली ।
पुलिस लाइन से चांदो चौक, मिशन चौक, हाई स्कूल होते हुए संयुक्त कलेक्ट्रेड कार्यालय एवं सरनाडीह पेट्रोल पंप तक प्रचार करते सभी नागरिकों को किया गया जागरूक
आज दिनाक 24/01/2024 को 34वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्री रिमेजियूस एक्का (भा.प्र.से.) कलेक्टर बलरामपुर, सुश्री रेना जमिल (भा.प्र.से.) जिला पंचायत(CEO), डॉ. लाल उमेद सिंह(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री जितेंद्र खूंटे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलरामपुर, की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर रामानुजगंज के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर से चांदो चौक, मिशन चौक, हाई स्कूल होते संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय बलरामपुर एवं सरनाडीह पेट्रोल पंप तक मुख्य सड़क पर यातायात जन जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकाला गया।
रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का प्रयास करते हुए आम नागरिकों से हेलमेट , सीट बेल्ट का प्रयोग करने , नशे में वाहन ना चलाने, वाहन के कागजात साथ रखने, ड्राइविंग लायसेंस लेकर ही वाहन चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया ।।
उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन, स.उ.नि. अनिल दुबे, जिला पुलिस, सशस्त्र बल, नगर सेना बलरामपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे।