परीक्षा में प्रश्नों के चयन ने कई अभ्यर्थियों को उत्साहित किया तो तैयारी नहीं होने के चलते कई थोड़े निराश भी नजर आए।
रायपुर -CG व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा रविवार को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें आठ पदों के लिए राज्यभर से 62,991 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए व्यापमं ने राज्यभर में 176 केंद्र बनाए थे। रायपुर में बने 39 केंद्रों में 14,320 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
वहीं 1,008 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश्भर से 67,393 आवेदन आए थे। इनमें 62,991 अभ्यर्थी (93%) उपस्थित और 4402 अनुपस्थित थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं थी, इसलिए सारे सवालों को हल किए।

परीक्षा में प्रश्नों के चयन ने कई अभ्यर्थियों को उत्साहित किया तो तैयारी नहीं होने के चलते कई थोड़े निराश भी नजर आए। व्यापमं द्वारा पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा, अंगुल चिह्न, प्रश्नाधीन दस्तावेज, कंप्यूटर, रेडियो), प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली गई है।