कुसमी/सद्दाम खान :- कल ब्लॉक कांग्रेस केमटी अध्यक्ष हरिश मिश्रा के नेतृत्व में कुसमी अस्थायी कार्यालय बहादुर राम जी के निवास में राजीव गाँधी जी की जयंती मनाया गया।
जहाँ कांग्रेस के खुटा कहे जाने वाले बहादुर राम व ब्लॉक अध्यक्ष हरिश मिश्रा ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। व सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिठाई भी बांटी गयी।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा – कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे, और दुनिया के उन राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने भारत जैसे युवा देश में सरकार का कुशल नेतृत्व किया, राजीव गांधी ने इस महान विरासत को आगे बढ़ाया जो उनके नाना और उनकी मां इंदिरा गांधी जी छोड़ कर गई थी उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायती राज का गठन किया संचार क्रांति को तेजी से आगे बढ़ाया, आज का युवा उनको अपना आदर्श मानता है, उनकी जयंती को पूरा देश सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है। स्वर्गीय राजीव गांधी की आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता थी उन्होंने युवाओं को वोट देने का अधिकार भी दिया।

जयंती के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस बहादुर राम, राजेंद भगत, सुरजदेव, आरिफ खान, रघुवंस यादव, नगर पंचायत एल्डरमैन सुशील दुबे, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष संकल्प भगत, विधानसभा महासचिव वेदांत भारती, सोशल मिडीया के आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष सद्दाम खान, एनएसयूआई के दीपक तिवारी, युवा नेता ओसामा आलम, सुहैल आलम, याकूब खान, पूर्व छात्र नेता अफरोज अलाम (राजू), जसीम खान, रामेश्वर कुजूर, सचिन कुजूर, व अन्य लोग मौजूद रहे।