अंबिकापुर 14 जनवरी 2024/ जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 15 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से पीएम जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। जिले के विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम खाला में पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी सोमवार को दोपहर 11.30 बजे से होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास, कृषि विकास किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम उपस्थित होंगे।
इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, विधानसभा सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनसामान्य उपस्थित होंगे। मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा चिन्हित विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) की शुरूआत की गई है।
पीएम जनमन योजना के तहत 9 केंद्रीय मंत्रालयों की मौजूदा योजनाओं के माध्यम से अगले 3 साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान किया जाना है।
इस कार्ययोजना में पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुद्देशिय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली,मोबाइल टावर की स्थापना, कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है।
इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत आधार कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है।