पेंड्रा। CG Crime जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा कि पत्नी का शव बिस्तर पर था, वहीं पति का शव फांसी पर लटका हुआ था। मामले में पुलिस ने हत्या के बाद सुसाइड की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि शिकारपुर के रहने वाले पत्नी प्रीति रजक और पति मोहिंदर रजक दोनों ही सरकारी छात्रावास में दैनिक कर्मचारी का काम करते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात को दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था और मारपीट हुई थी। इस दौरान उनका 7 साल का बेटा जो वहीं सोया हुआ था। उसकी नींद खुली तो पति ने उसको भी डांटकर सुला दिया। इसके बाद फिर विवाद हुआ और बेटे ने सुबह नींद खुलने पर इस बात की जानकारी पड़ोसियों को दी।

चूंकि बेटे के अनुसार दरवाजा अंदर से बंद था तो ये आशंका जाहिर की जा रही है कि पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर फांसी लगाने की आशंका प्रबल है। वही महिला के शरीर पर कुछ चोट के भी निशान पाए गए हैं। एडिशनल एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही 2 मौतों से सनसनी फ़ैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई थी।