SURGUJA TIMES :बलरामपुर जिला मुख्यालय में बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। कैडर के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए अल्प मानदेय में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो में देखे पूरी खबर
उन्होंने बताया कि उनकी 3 सूत्री मांग है जिसको लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने प्रतिमाह मानदेय राशि भुगतान किए जाने एवं मानदेय में निम्नानुसार वृद्धि किए जाने की मांग करते हुए मिशन डायरेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर – समृद्ध मंडल, बलरामपुर छत्तीसगढ़