कोरबा में चल रहे छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल समेत टाइटल बेल्ट जीता है। इसमें स्वाती राजवाड़े ने 54 किलो वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए टाइटल बेल्ट पर कब्जा जमाया है।
SURGUJA TIMES– इमैच्योर फाइट में विनय सिंह मरकाम ने 51 किलो वर्ग में गोल्ड, अनुराग एक्का ने गोल्ड, लो-किक में लक्की सिल्वर, शिवांचल दास 48 किलो वर्ग में सिल्वर व रीतेश मिंज ने 63 किलो लो-किक में सिल्वर मेडल जीता है। इमैच्योर फाइट गर्ल्स वर्ग में वर्षा रानी बड़ा ने 52 किलो लो-किक में गोल्ड, 48 किलो में प्रेरणा तिर्की और संजना मिंज ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

इसी तरह सरवर एक्का, अमन जेनिस लकड़ा, खेलावन दास, सौरभ विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह व खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं। चैंपियनशिप 7 से 12 जनवरी तक आयोजित है। खिलाड़ियों को मंत्री टीएस सिंहदेव, राजीव युवा मितान के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्येश्वर सिंहदेव ने सम्मानित किया। इस दौरान किक बॉक्सिंग फाउंडर तारकेश मिश्रा, जनरल सेकेटरी आकाश दीवान, पूजा पाण्डेय व अन्य शामिल रहे।