खरोरा!राजधानी रायपुर के धरसींवा विधानसभा अंतर्गत जिला कांग्रेस ग्रामीण के अनुमोदन से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ विश्वनाथ मिश्रा के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कॉंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार खरोरा ब्लॉक के सभी जोन (मंडल) एवं सेक्टर के पुर्नगठन हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 30/07/25 को खरोरा विश्रामगृह प्रांगण मे किया गया जिसमे खरोरा कांग्रेस ब्लॉक के लिए पीसीसी से मनोनीत ब्लॉक प्रभारी गोपी साहू (अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी),पूर्व सांसद राज्यासभा छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष उद्योराम वर्मा, मुख्य रूप से उपस्तिथ थे! ब्लॉक प्रभारी गोपी साहू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं हमारे नेता राहुल गांधी तथा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मंशानुरूप कांग्रेस संगठन के मजबूती हेतु अब ब्लॉक के हर मंडल में 21 सदस्यों कि कमेटी बनाई जाएगी जिसमे से 50% सदस्य SC, ST, OBC, महिला सहित 50 वर्ष से कम उम्र के होंगे! साथ ही अब जोन को मंडल नाम से जाना जायेगा तथा मंडल कमेटी को बहुत मजबूत बनाया जायेगा!
ब्लॉक अध्यक्ष खरोरा सौरभ मिश्रा कि अनुशंसा पर खरोरा ब्लॉक में एक नये एक मंडल और तीन नये सेक्टर का प्रस्ताव ब्लॉक प्रभारी को दिया गया है. जिससे संगठन के कार्यों को ज्यादा सहजता, सुगमता से किया जाये!
शहर अध्यक्ष खरोरा सुरेंद्र गिलहरे ने खरोरा नगर को एक सेक्टर बनाने पर संगठन को मजबूती मिलेगी कहा.
ज्ञात हो कि पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस खरोरा अंतर्गत 4 जोन एवं 13 सेक्टर थे जिसे बढ़ाकर अब 5 मंडल(जोन) और 16 सेक्टर था, जिसे
खरोरा ब्लॉक कमिटी में मंडल कमेटी पुर्नगठन हेतु पूर्व सांसद राज्यसभा छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष उद्योराम वर्मा के निर्देश में हर मडल के लिए 3-3 सदस्यों को प्रभारी बनाया गया है! जो तीन दिन में अपनी मडल कमेटी हेतु बैठक कर ब्लॉक अध्यक्ष को रिपोर्ट देंगे!
उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस देवव्रत नायक, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी वर्मा, ब्लॉक महामंत्री शशांक शेखर चंद्राकर,सरपंच संघ अध्यक्ष तिल्दा अभिषेक वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस अंकित वर्मा, जिला महामंत्री घनश्याम वर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष खरोरा पन्ना देवांगन,पूर्व प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस बबलू भाटिया, पूर्व प्रदेश सचिव जुबेर अली, आदिवासी नेता भागबली ध्रुव, सेवा दल अध्यक्ष श्याम लाल बघेल,विधानसभा उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस खूबी डहरिया,पूर्व एल्डरमैन नीलेश चंद्रवंशी वरिष्ठ कांग्रेस प्रहलाद यादव, भानुप्रताप भट्ट, फिरोज खान, अनिल मारकोस, मुकेश ठाकुर, संजय शर्मा, संदीप साहू, मुकेश साहू, डॉ द्वारिका साहू, छोटू यादव बुडेरा, शंकर रात्रे, सत्यनरायण राव सहित सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे!