अंबिकापुर 19 जनवरी 2024/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) का पंजीयन/स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल http://
भारत सरकार के नियमानुसार विद्यार्थियों का बैंक खाते का आधार से सिडिंग होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सिंडिंग नहीं होने के कारण छात्रवृति का भुगतान किया जाना संभव नही हो रहा है।
वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक भुगतान हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आधार सीडिंग 17 जनवरी 2024 की स्थिति में अनुसूचित जाति-01, अनुसूचित जनजाति-101, अन्य पिछड़ा वर्ग-90 कुल 192 लंबित प्रदर्शित हो रही है। उन्होंने संबंधित विद्यार्थियों को तत्काल अपना व्यक्तिगत बैंक खाते का आधार सिडिंग कराकर संस्था को सूचित करने कहा है, आधार सिडिंग नहीं होने की दशा में छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।