SURGUJA TIMES | News सूरजपुर जिले में 26 जनवरी और 30 जनवरी को शुष्क दिवस का ऐलान किया हैं। कलेक्टर इफ्फत आरा ने एक आदेश जारी किया हैं। आदेश के मुताबिक, जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी एवं महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया हैं। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मदिरा दुकानें बंद रहेगी। आबकारी उप निरीक्षक वृत्त सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रतापपुर अपने वृत्त की समस्त मदिरा दुकानें बंद कराकर मदिरा विक्रय पर कड़ा नियंत्रण रखेंगे।
