स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
गुरुग्राम। सिविल लाइंस पुलिस ने झाड़सा रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यहां पर आने वाले ग्राहकों को रुपये लेकर महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक समेत दो लोगों को काबू किया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बांध के नजदीक झाड़सा रोड पर में बने वीआईपी स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य हो रहा है। एसीपी सुशीला के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम के एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। यहां स्पा सेंटर संचालक द्वारा रुपए लेकर देह-व्यापार के लिए लड़की उपलब्ध करवाई गई। इस पर टीम ने छापा मारकर स्पा सेंटर संचालक समेत दो आरोपियों को काबू किया।
आरोपियों की पहचान चितरेश उर्फ दीपक निवासी गांव खेड़ी सुरा व शीतल उर्फ सोनू निवासी गांव गोपालवास, चरखी दादरी के रूप में हुई। सिविल लाइंस पुलिस ने अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।