अम्बिकापुर 19 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व व अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक की उपस्थिति में अम्बिकापुर के अजिरमा स्थित वृद्धाआश्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के परिपालन में स्वीप प्लान कमेटी सरगुजा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को ध्यान में रखकर वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण श्री डी.के.राय, जिला आईकन स्वीप पीडब्ल्यूडी सुश्री रीता अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, प्रबंधक वृद्धाश्रम श्री संजय ठाकुर सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।
वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजन का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्वागत उद्बोधन समाज कल्याण के श्री डी.के.राय द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुये स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर ने उपस्थित वृद्धजनों को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की और सभी वृद्धजनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई।
अपर कलेक्टर श्री श्री सुनील नायक ने निर्वाचन आयोग की ओर से वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान किये जाने वाले सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने मतदान केन्द्र स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी से भी वृद्ध मतदाताओं को अवगत कराया। उन्होंने होम वोटिंग सुविधा के संबंध में भी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया। इस अवसर पर स्वीप जिला आईकन पीडब्ल्यूडी सुश्री रीता अग्रवाल ने उपस्थित दिब्यांग मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री गिरीश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक परियोजना अधिकारी श्री अशोक सिंह एवं आभार प्रदर्शन वृद्धाआश्रम के प्रबंधक श्री संजय ठाकुर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रजनीश मिश्रा, सुजित जायसवाल, सत्यनारायण भगत, शालिनी शर्मा, अनिता मानिकपुरी, स्वास्ती भगत का सक्रिय सहयोग रहा।