Thursday, October 16, 2025
25.5 C
Ambikāpur
Thursday, October 16, 2025

हाईवे पेट्रोलिंग से मिल रहा घायलो को त्वरित उपचार ।हाइवे पेट्रोलिंग कर रहा घायलो की. मदद , दे रहे घायलों को जीवनदान ।

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Surguja times ——– Balrampur news

हाईवे पेट्रोलिंग से मिल रहा घायलो को त्वरित उपचार ।हाइवे पेट्रोलिंग कर रहा घायलो की. मदद , दे रहे घायलों को जीवनदान ।

पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज डॉ.लाल उमेद सिंह, (भा. पु.से.) द्वारा सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा हेतु जिले में गठित हाईवे पेट्रोलिंग में बलों की वृद्धि किया जाकर रोटेशन में 7/24 घंटे हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी हेतु बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल रिस्पांस कर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा आम जनता को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन के साथ-साथ सड़क दुर्घटना से हुए घायलों को गोल्डन चांस पर अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराया जा रहा है🔸*
🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦
इसी क्रम में –
(1) दिनांक 27.12.2023 को थाना शंकरगढ़ अंतर्गत पुटपुट्टी नाला के पास मो.सा. एक्सीडेंट होने की सूचना तथा घायल के परिवार का पता नहीं चलने से हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एक पुलिस के जवान के साथ घायल को उचित इलाज हेतु अंबिकापुर भेजा गया।

(2) दिनांक 28.12.2023 के रात्रि में ग्राम चिरई घाट में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट होने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया।

(3) दिनांक 28.12.2023 के रात्रि में थाना शंकरगढ़ के ग्राम पतराटोली में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना में घायल हुए कुल तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराकर तत्काल उपचार कराया गया।

नोट:- समय-समय पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही दौरान ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नाबालिक वाहन चालकों, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, माल वाहक में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों को आवश्यक समझाइए एवं विधिवत्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिम्मेदार नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने अपील किया जा रहा है

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article