इंस्टाग्राम रील में दिखा 16 साल से लापता भाई, मोबाइल लेकर मुरैना एसपी के पास पहुंचा बुजुर्ग
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
मुरैना: जिस युवक को पूरा परिवार और कैलारस थाने की पुलिस 16 साल में नहीं ढूंढ पाई। उस लापता की सोशल मीडिया के कारण परिवार और मोहल्लेवासियों को एक झलक दिख गई। युवक का बड़ा भाई मंगलवार को एसपी ऑफिस में हुई जनसुनवाई में पहुंचा और इंस्टाग्राम की रील दिखाते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से कहा, कि साहब यह मेरा भाई है। कई साल से लापता है, इसे ढूंढकर ला दीजिए।पत्नी की मौत के बाद हुआ लापता
कैलारस के अलोपी पहाड़ी के नीचे रहने वाले श्रीनिवास ने बताया, कि उसके छोटे भाई चंद्रभान की पत्नी की मौत पहले हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद चंद्रभान की मानसिक हालत खराब हो गई। 2 मार्च 2008 को घर से चला गया। थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। सालों तक उसे ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला।पड़ोसी युवक ने दिखाई रील
पिछले सप्ताह मोहल्ले के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक रील दिखाई, जिसमें उसका भाई चंद्रभान किसी सड़क पर पैसे व खाना मांग रहा है। कुछ लोग उसे खाना व रुपये दे रहे हैं। श्रीनिवास ने कहा, कि उसके भाई की खोज कर उसे घर लाया जाए। एसपी ने साइबर टीम को मामला सौंपा है।
संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे छात्र
संभाग आयुक्त कार्यालय में चल रही जनसुवाई में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के 30 से ज्यादा छात्र पहुंचे और बताया, कि उनके छात्रावास के जाने का रास्ता कीचड़ से भर गया है। छात्रावास में बिजली नहीं रहती, इस कारण पीने के पानी तक के लिए परेशानी हो गई है।