24 घंटे से बिजली और रोड व्यवस्था ठप ग्राम सकालो बंगाली पारा में भारी वर्षा से रोड पर पेड़ गिरकर रोड हुआ बंद निजी मजदूरों द्वारा पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास जारी जहां ग्राम पंचायत सकलों द्वारा नाही रोड की खस्ता हालत देखी गई और ना ही पेड़ों को हटाया गया
ग्रामीणों ने अपने निजी मजदूरों से पेड़ को काटकर
रोड से हटाने के प्रयास में जुटे ….
क्या प्रशासन सो रही है ?…..बिजली विभाग की नाकामी
वही बिजली विभाग की असफलता कहीं जाए या फिर लापरवाही का नाम दिया जाए दिनांक 2 अगस्त 2024 समय दोपहर 2:00 बजे से दिनांक 3 अगस्त 2024 सुबह 9:30 बजे तक बिजली की व्यवस्था में ना ही कोई सुधार और ना ही कोई कोशिश की गई है जिससे बिजली ग्रामीण तक पहुंच सके ग्रामीण एरिया में 24 घंटे से बिजली न होने के कारण ग्रामीण लोगों को बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है ना ही किसी के घर पर पीने के लिए पानी की सुविधा और ना ही घर पर लाइट की सुविधा इस चीज को बिजली विभाग की असफलता मानी जाए या मनमानी किसी से पता चल रहा है की हमारे बिजली विभाग अंबिकापुर की क्या दुर्दशा है जो की 24 घंटे होने को है एक छोटे से गांव साकालो में बिजली की व्यवस्था को ना ही संभाल पाए और ना ही ठीक कर पाए