Samridh mandal surguja times Balrampur news
बलरामपुर 22 सितम्बर 2024
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान सभी विकासखण्ड में चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जिले के ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कर सभी स्थानों में साफ-सफाई की जा रही है।
जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और दायित्वों को निभाने का संदेश दे रहे है।साथ ही नागरिक अपने आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखने संकल्प भी ले रहे है।इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बलरामपुर में डोर टू डोर जागरुकता अभियान चलाया जा गया।
जिसमे नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया स्वच्छ परिवेश तैयार करने गीला–सूखा कचरा अलग–अलग कर कचरा को डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले वाहनों में देने को कहा गया साथ ही साथ वार्डो के लगभग 150 हाउस होल्ड में डस्टबीन का वितरण भी किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि , सीएमओ सहित स्वच्छता दीदी शमिल हुए।
जनपद पंचायत शंकरगढ़ एवम राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता श्रमदान किया गया।
ग्राम पंचायत भरतपुर, डीपाडीह कला, रेहड़ा, मनोहरपुर एवं बूढ़ा बगीचा में बाजार की सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कर स्वच्छता शपथ का संकल्प भी लिया गया।