AmbikapurNews@ शहर में प्रवेश और बाहर निकलने वाले सभी रास्ते भी सीसी कैमरे की निगरानी में आ गए हैं।
अंबिकापुर SURGUJA TIMES। छत्तीसगढ़ के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब अंबिकापुर में भी उच्च तकनीक के प्रयोग से पूरे शहर की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सरगुजा रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसी कैमरे की जद में पूरा शहर आ गया है और इनका नियंत्रण कंट्रोल रुम से आरंभ हो चुका है।20 से अधिक प्रशिक्षित अधिकारी,कर्मचारी यहां तैनात किए गए हैं, इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपराध नियंत्रण, अपराध विवेचना, साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी।

आप्टिकल फाइबर से लैस कंट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और डायल 112 की टीम भी इसी हाईटेक कंट्रोल रूम से संचालित होगी। 55 इंच के चार एलईडी टीवी को जोड़ कर सभी सीसी कैमरे को कनेक्ट किया गया है। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फण्ड से 71 लाख 85 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है।इसके लिए शहर में अलग से 40 किलोमीटर का आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया गया है।सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के व्यक्तिगत प्रयासों और शहर की सुरक्षा नए तकनीक से करने की मंशा से सुरक्षा को लेकर यह बड़ी सौगात अंबिकापुर शहर को मिली है।
इस अवसर पर रायपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता अजय यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। कार्यक्रम स्थल पर महापौर डा अजय तिर्की,बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,आइजी रामगोपाल गर्ग,मुख्य वन संरक्षक नावेद शुजाउद्दीन,कलेक्टर कुंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता,नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नाी,ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ,सीएसपी स्मृतिक राजनाला,डीएसपी अखिलेश कौशिक सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।