सरगुजा टाईम – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 03 अक्टूबर 2024
आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के संबंध में आयोग द्वारा जारी समय अनुसूची (कार्यक्रम) एवं प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत कराने हेतु राजनैतिक दलों की बैठक उप जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली से संबंधित जारी कार्यक्रम की प्रति मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया। तत्पश्चात् उनके द्वारा जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगरपालिका/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली से संबंधित ईआरओ/एईआरओ स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक के मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया गया। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के अधिकृत पदाधिकारी की ओर से निर्वाचक नामावली एजेंट नियुक्त किये जाने संबंधी प्रपत्र-2 उपलब्ध कराते हुए अभिकर्ता नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रुप में श्री संजीत गुप्ता, महामंत्री जिला कांग्रेस, श्री नौशाद आलम, विधानसभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, श्री संतोष राम तिग्गा, जिला अध्यक्ष, श्री कृष्ण कुमार, जिला संगठनिक सचिव, श्री सुदेश्वर प्रजापति, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, श्री ओमप्रकाश सोनी, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती नीलम ठाकुर, प्रदेश संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी उपस्थित रहे।