Surguja Times – Balrampur news Samridh Mandal
बलरामपुर 04 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी आम चुनावों के लिए वार्डवार एवं विकासखण्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबन्द निविदाएं आमंत्रित की गई है।
निविदा फार्म (मूल्य 100 रुपये है) अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय से किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं जिला निर्वाचन कार्यालय में 10 अक्टूबर 2024 को 03ः00 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन 10 अक्टूबर को शाम 04ः00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मुद्रण के लिए कागज सहित दर, लेजर प्रिंट, डिजिटल प्रिंट के लिए मंगवाई जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (नगरपालिका) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।