Sunday, July 13, 2025
27.3 C
Ambikāpur
Sunday, July 13, 2025

Breaking Jashpur:- बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला आरोपी असामुल हक गिरफ्तार….पढ़े पुरी खबर..…

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्स | जशपुरनगर:- सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी (Possession, manufacturer, distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही के लिये राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाइन प्रेषित किया जाता है।

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से थाना लोदाम को गत दिवस प्राप्त हुये साइबर टीप लाईन मामले की जाॅंच निरीक्षक राकेश यादव द्वारा पूर्ण की जाकर प्रकरण के आरोपी मो. असामुल हक को उनके निवास से दिनांक 04.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

आरोपी मो. असामुल हक ने अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि वह माह जुलाई 2023 में अपने मोबाईल से फेसबुक सोषल मीडिया अकाउंट चालू किया था, उसी दौरान सोशल मीडिया में उसके द्वारा बच्चों से संबंधित  अश्लील वीडियो को अपलोड किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. राजेश पैंकरा, आर. सुभाष पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

श्री शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा कहा गया है किः- जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी को सायबर टीप लाईन मामले की जाॅंच हेतु प्रेषित किया गया है, आने वाले समय में इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article