मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका फिर से मिलने गयी। जहां दोनो की जमकर बहस हुई थी।
महासमुंद। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेमचा में 26 जनवरी को हुई संतोष सेन हत्या का राजफाश हो गया है। हत्या में मृतक की नाबालिग प्रेमिका व उसका अन्य प्रेमी को पुलिस ने को गिरफ्तार किया है। बता दें संतोष सेन, बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पर तत्काल थाना महासमुन्द की टीम मौके पर पहुंची। जहां मृत संतोष के शव पर मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस को घटना स्थल की निरीक्षण एवं शव पंचनामा पर मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला। मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था। पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर साइकल एवं मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस मृतक संतोष सेन से जुड़ी हुई छोटी से छोटी जानकारी जैसे परिवार वाद-विवाद, भूमि बटवारा एवं प्रेम प्रसंग आदि की जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया। टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था। मृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे। इसके अलावा पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिग लड़की का मृतक के अलावा एक अन्य लड़के घना राम यादव 23 वर्ष निवासी ग्राम लाफिन कला के साथ भी प्रेम संबंध है। पुलिस ने संदेह के आधार पर घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया, जो इधर- उधर की बातें बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।
पुछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया अपरा
धपुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि 25 जनवरी को मृतक संतोष सेन की नाबालिग प्रेमिका अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने के लिये भीमखोज खल्लारी मंदिर गयी थी। वहां से वापस आयी तो मृतक अपनी नाबालिग प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया था तब जहां उसकी नाबालिग प्रेमिका मृतक से मिलने गयी थी। मिलने पर नाबालिग प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार-बार फोन लगाने पर नहीं उठाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें मृतक ने लड़की का फोन तोड़ दिया। बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया था।
फांसी का संदेह हो इसलिए पेड़ के नीचे रखा शव
उसके बाद रात में मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका फिर से मिलने गयी। जहां मृतक अपनी प्रेमिका को अन्य किसी से फोन पर बात करने के बारे पूछा, इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुई और मृतक अपनी प्रेमिका से उस लड़के को बुलाने की बात कही थी। मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी घनाराम यादव को फोन करके बुलाया। जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा तो तीनों के बीच में झगड़ा विवाद मारपीट हुआ। उसी दौरान आरोपित घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिग प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर आरोपित घनाराम यादव और उसकी नाबालिग प्रेमिका दोनों ने मिलकर मृतक के लाश को बरगद पेड़ के नीचे रख दिया था। जिससे यह प्रतीत हो सके की मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर हुई है।.