दुर्ग की स्मृति नगर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं.
दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ की स्मृति नगर पुलिस ने होटल और लॉज में चेकिंग करने पर आनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, चेक बुक एटीएम, बैंक चेक बुक, एक कार बरामद किया है.
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविन्दर सिंह संधू ने बताया कि होटल, लॉज, ढाबा चेकिंग के दौरान जुनवानी चौक के पास स्थित लेण्डमार्क की चेकिंग की गई. लॉज के रजिस्टर में अनूपपुर निवासी संजय जायसवाल के रुकने की एंट्री थी जबकि रूम में जाकर चेक किया किया गया तो रूम नंबर 302 में राजेश जायसवाल(32 साल) संजय जायसवाल (38 साल ) और सुनील कुमार (28 साल ) मिले. इन तीनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी. उनके पास रखे दस्तावेज को चेक किया गया. ये दस्तावेज फर्जी मिले.
आरोपियों के पास एक जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज दस्तावेज गुमने का फार्म मिला. इसमें केनरा बैंक ब्रांच मनेन्द्रगढ़ का चेक बुक, एटीएम गुम होने का जिक्र किया गया था. संदेहियों से पूछताछ करने पर वे मध्यप्रदेश के अनुपपुर के रहनेवाले हैं.
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),61(2),111(3) बीएनएस कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.