AccidentNews RTO Office अम्बिकापुर से प्रतापपुर जाने वाली सड़क सरगवा आरटीओ ऑफिस के पास सड़क हादसा
SURGUJA TIMES -(सरगवां अम्बिकापुर) दो बाइक आपस में टकराए , एक बाइक में 4 युवक सवार थे तथा दूसरे बाइक में 2 युवक एक्सीडेंट में दो युवकों की हालत गंभीर , जो की भैसामुरा के रहने वाले है ,

पूछ ताछ से पता चला दो युवक भैसामूरा के रहने वाले है , दोनो युवक को 112 आपात कालीन सेवा द्वारा हॉस्पिटल भेज दिया गया
मौके पर दूसरे बाइक सवार 3 व्यक्ति फरार -एक को चोट आई
बात चीत के बाद पता चला दूसरे बाइक सवार चारो व्यक्ति नशे में धुत थे , ग्राम सकालो से अपने घर भातुपारा जा रहे थे

हाला की इससे पहले भी आरटीओ ऑफिस अम्बिकापुर के पास कई बार एक्सीडेंट हो चुकी है ,
आसपास के लोगो से बात करने के बाद
यह पता चला आरटीओ ऑफिस में जो गाड़िया फिटनेस तथा रजिस्ट्रेशन के लिए आते है वहा सारा गाड़िया रोड में खड़ी रहती है , जिससे यहां रोड अधिकतर जाम रहता है , इस कारण से आए दिन RTO ऑफिस सरगवा प्रतापपुर रोड में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा और आये दिन एक्सीडेंट हो रहते है
