Tuesday, October 14, 2025
29.2 C
Ambikāpur
Tuesday, October 14, 2025

विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण पर दिया गया विशेष जोर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 07 अगस्त 2025/ भारत सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब), अम्बिकापुर (शहरी) द्वारा सेक्टर-नमना कला, सियान सदन में विश्व स्तनपान सप्ताह-2025 पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाना था, साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु स्तनपान, पोषण और संस्थागत प्रसव के विषय में जागरूक करना था।इस अवसर पर गर्भवती और शिशुवती माताओं को 6 माह तक के सतत स्तनपान और पहले पीले गाढ़े दूध (कोलेस्ट्रम) के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही रेडी टू ईट पोषण आहार, तिरंगा भोजन, स्थानीय साग-सब्जियों एवं फलों के सेवन से होने वाले पोषण लाभ पर प्रकाश डाला गया।

माताओं को संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की सक्षम योजना और महिला ऋण सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि 15 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत विशेष पंजीकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पहली संतान के लिए महिलाओं को ₹5000 की सहायता राशि (प्रथम किस्त 3000 गर्भावस्था के छह माह बाद एवं द्वितीय किस्त 2000 टीकाकरण उपरांत), तथा दूसरी संतान बालिका होने पर 6000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।

पंजीकरण के लिए महिलाओं को निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र या मितानीन कार्यकर्ता से संपर्क करने की सलाह दी गई।इस जागरूकता कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति श्रीमती प्रियंका गुप्ता, मिशन शक्ति की जिला समन्वयक श्रीमती नूतन सिन्हा, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती नीलमणि एक्का, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती नेहा सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती एकता सिंह, वार्ड क्रमांक 12, 14 एवं 48 के पार्षदगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article