Tuesday, October 28, 2025
25.7 C
Ambikāpur
Tuesday, October 28, 2025

HSRP Number Plate : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियां बनेंगी “वाहन सखी“, अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 09 सितम्बर 2025/ जिले में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों तक परिवहन सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़क एवं परिवहन विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत अब बैंक सखियां “वाहन सखी“ के रूप में कार्य करेंगी। इस अभिनव पहल के साथ सरगुजा जिला राज्य का पहला जिला बन गया है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नंबर प्लेट अपडेट की सेवा शुरू हुई है।

इन वाहन सखियों को परिवहन विभाग द्वारा विशेष आईडी प्रदान की जाएगी। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में दो पहिया और चार पहिया सहित सभी वाहनों में उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने हेतु पोर्टल पर आवेदन कराया जाएगा। यही नहीं, वाहन सखियां नंबर प्लेट इंस्टॉलेशन (फिटमेंट सेंटर संचालन) का कार्य भी करेंगी।

इसके अलावा, वाहन सेवा पुस्तिका में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का अपडेट करने का कार्य भी वे कर सकेंगी। इस सेवा के बदले वाहन सखियों को फिटमेंट कंपनी रोजमार्टा द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाएगा।

जानकारी अनुसार जिले में अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों की संख्या 3,47,846 है, अब तक नंबर प्लेट अपडेट 18,000 वाहनों के हुए हैं

जिले में चयनित 64 बैंक सखियों का प्रथम बैच में 34 बैंक सखियों को प्रशिक्षण दिया गया है। शेष बैंक सखियों को आगामी बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक ऐसी सुविधा उपलब्ध न होने के कारण वाहन मालिकों को अपने पुराने वाहनों की नंबर प्लेट अपडेट कराने में कठिनाई होती थी। इस नई व्यवस्था से अब ग्रामीण वाहन मालिकों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें गांव में ही सेवा मिल सकेगी।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article