अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसम्बर 2025 को जिले के 21 परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी। सरगुजा जिले में कुल 5953 पांचवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें अंग्रेजी माध्यम से 644 एवं हिंदी माध्यम से 5309 छात्र – छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। परीक्षा के सम्बन्ध में गुरुवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ख़लीबा में अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्राचार्य डॉ एस. के. सिन्हा, परीक्षा केंद्राध्यक्ष, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य डॉ सिन्हा द्वारा बिंदुवार प्रवेश परीक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।













